Saturday, 28 June 2014

TOP - 10 HEADLINES -28.06.2014

Current Affairs 2014


1. Under pressure from UGC to act on its directive, the Delhi University scrapped its controversial four-year undergraduate programme and reverted to the previous three-year structure.

यूजीसी के दबाव के आगे झुकते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने विवादास्पद चार वर्षीय स्नातक कार्यक्रम (एफवाईयूपी) को रद्द कर दिया और तीन वर्षीय स्नातक कार्यक्रम के पुराने ढांचे को फिर से अपनाने की घोषणा की।

2. The Prime Minister, Narendra Modi, has announced an ex-gratia relief of Rs. 2 lakh from the Prime Minister’s Relief Fund, for the next of kin of those who have lost their lives in the GAIL pipeline fire in Andhra Pradesh.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आंध्रप्रदेश के गेल पाइपलाइन अग्निकांड में मारे गए लोगों के परिजनों को प्रधानमंत्री राहत कोष से दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

3. Ukraine, Georgia and Moldova signed partnership agreements with the European Union (EU) in a move strongly opposed by Russia.

यूक्रेन, जॉर्जिया और मोल्दोवा ने यूरोपीय संघ (ईयू) के साथ एक साझेदारी पर हस्ताक्षर किए। रूस इस साझेदारी का सख्त विरोधी है।

4. North Korea announced that it has tested "newly developed cutting-edge ultra-precision tactical guided missiles

उत्तर कोरिया ने घोषणा की कि उसने एक नई सामरिक मिसाइल का परीक्षण किया है।

5. The Russian navy launched a new diesel-electric submarine, a latest addition to its Black Sea Fleet.

रूसी नौसेना ने डीजल और बिजली से चलने वाली पनडुब्बी का जलावतरण किया है। यह काला सागर में इसके समुद्री बेड़े का हिस्सा होगी।

6. Ranbaxy Laboratories, which has been facing regulatory hurdles in the US, has been allowed to sell generic Valsartan tablets used for treating high blood pressure and heart failure in the American market.

अमेरिका में नियामकीय बाधाएं झेल रही दवा निर्माता कंपनी रेनबैक्सी लैबोरेटीज को अपनी जेनरिक दवा वाल्सर्टन टेबलेट की अमेरिकी बाजार में बिक्री संबंधी मंजूरी मिल गयी है। यह उच्च रक्तचाप और हृदयाघात के उपचार में उपयोग की जाने वाली दवा है।

7. A new report has found Indians comprise over one per cent of the total population of Australia while Punjabi, Gujarati, Marathi and Sindhi have emerged as some of the fastest growing languages other than English in the country.

नए अध्ययन में ऑस्ट्रेलिया की कुल आबादी में भारतीय मूल के लोगों का हिस्सा एक प्रतिशत पाया गया है और पंजाबी, गुजराती, मराठी और सिंधी अंग्रेजी से इतर देश में सबसे तेजी से बढ़ती भाषाओं के तौर पर उभरी हैं।

8. Olympic gold medallist Liam De Young became the latest leading Australian field hockey star to announce his retirement.

ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता और आस्ट्रेलियाई हाकी टीम के दिग्गज खिलाड़ी लियाम डि यंग ने संन्यास लेने की घोषणा की।

9. India, Indonesia and Pakistan each have more than a million children out of school, according to a UN report.

संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत, इंडोनेशिया और पाकिस्तान, प्रत्येक देश में दस लाख से ज्यादा बच्चे स्कूल नहीं जाते हैं।

10. The 35th edition of the National Games will be held in Kerala from January 31 to February 14 next year in various venues across seven districts.

केरल के सात जिलों के विभिन्न स्थानों पर अगले साल 31 जनवरी से 14 फरवरी के बीच 35वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन किया जाएगा।