TOP - 10 HEADLINES -03.07.2014
1. India becomes the first country to ratify the Marrakesh Treaty to facilitate access to published works for persons who are blind, visually impaired, or otherwise print disabled on 30th June, 2014.
1. India becomes the first country to ratify the Marrakesh Treaty to facilitate access to published works for persons who are blind, visually impaired, or otherwise print disabled on 30th June, 2014.
भारत 30 जून, 2014 को नेत्रहीनों, दृष्टि बाधित व्यक्तियों के लिए प्रकाशित पुस्तकों/कार्यों तक पहुंच सुलभ कराने में मदद से जुड़े मर्राकेश समझौते को समर्थन देने वाला पहला देश बन गया है।
2. Sujit Choudhry, an international constitutional law expert, has become the first Indian- American Dean of the Berkeley School of Law of the University of California, one of the major law schools in the US.
भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक और अंतरराष्ट्रीय संवैधानिक कानून कानून विशेषज्ञ सुजीत चौधरी को कैलीफोर्निया विश्वविद्यालय के बर्केले स्कूल ऑफ लॉ का डीन बनाया गया है।
3. Centre hiked the minimum export price of onion to USD 500 per tonne to improve the domestic supply and curb prices.
सरकार ने प्याज की घरेलू आपूर्ति बढ़ाने और कीमत वृद्धि को रोकने के लिए इसके न्यूनतम निर्यात मूल्य (एमईपी) को बढ़ाकर 500 डॉलर प्रति टन कर दिया है।
4. A top Ghanaian military official has been appointed head of the UN military observer group stationed along the LoC between India and Pakistan.
घाना के एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी को भारत और पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा से संबंधित संयुक्त राष्ट्र सैन्य पर्यवेक्षक समूह (यूएनएमओजीआईपी) का प्रमुख नियुक्त किया गया है।
5. Union Minister for Health and Family Welfare Dr. Harsh Vardhan along with the Union Minister for Human Resources Development, Smriti Irani inaugurated the “First Aid Post” at Shastri Bhawan.
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री, डॉ. हर्षवर्धन ने केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री, स्मृति ईरानी के साथ शास्त्री भवन में "प्राथमिक उपचार केन्द्र" (फर्स्ट एड पोस्ट) का उद्घाटन किया।
6. Meghalaya Governor Krishan Kant Paul took over additional charge of Nagaland.
मेघालय के राज्यपाल कृष्णकांत पॉल ने नगालैंड के राज्यपाल की अतिरिक्त जिम्मेदारी संभाली।
7. Infosys Ltd will pay its new CEO Vishal Sikka up to USD 5.08 mn in annual salary besides a stock option of USD 2 million, a package considered lower than global peers.
इन्फोसिस लिमिटेड अपने नए मुख्य कार्यकारी विशाल सिक्का को 20 लाख डालर के शेयर विकल्प के अलावा 50.8 लाख डालर तक का सालाना वेतन दिया जाएगा।
8. Top military leadership of the US, Japan and S Korea have met in Hawaii to discuss the evolving security environment in the Asia Pacific region and exchange views on regional security issues.
अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया के शीर्ष सैन्य अधिकारियों ने हवाई में बैठक की जिसका केंद्रबिंदु एशिया प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा के माहौल और क्षेत्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर विचारों आदान प्रदान करना था।
9. दूरसंचार सेवा प्रदाता यूनिनॉर ने रजा सबानोविक की जगह तनवीर मोहम्मद को अपना मुख्य परिचालन अधिकारी बनाया है।
10. Leading squash players Saurav Ghosal and Dipika Pallikal have been seeded fourth and sixth respectively for singles competition at Glasgow Commonwealth Games.
भारत के चोटी के स्क्वाश खिलाड़ी सौरव घोषाल को 23 जुलाई से शुरू होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के पुरूष एकल में चौथी जबकि दीपिका पल्लिकल को महिला एकल में छठी वरीयता दी गयी है।